शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी।
शाहपुरा के निकटवर्ती रहड़ ग्राम में ननिहाल घूमने आए बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गयी है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत करके शव को बाहर निकलवाया। रहड़ के पूर्व सरपंच दशरथ सिंह के भांजे भैरू सिंह उम्र 13 अपने गाँव गढ़पाचली नेतावल जिला चित्तौड़गढ़ से अपने ननिहाल रहड़ घूमने आया हुआ था। रविवार को दिन में मृतक अपने नाना के खेत पर गया। जहां नाना व मामा खेत के कुएं से मोटर निकाल रहे थे। उसे देख रहे बालक भैंरू सिंह का अचानक पैर फिसला ओर कुएं में जा गिरा।
मामा, नाना सम्भाल पाते तब तक बालक पानी में डूब चुका था। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तैराकों व ग्रामीणों की सहायता से शव की तलाश शुरू की पर कुएं के काफी गहरा होने के कारण शव को निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच पुलिस व प्रशासन ने कोटा व अजमेर सूचना कर गोताखोरों को भी बुलाया पर देर सांय को शव को निकालने में सफलता मिल गयी। शव को कुएं से बाहर निकालकर शाहपुरा जिला चिकित्सालय लाये। जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जहां परिजनों के बीच कोहराम मच गया। शाहपुरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab