बनेड़ा ( केके भण्डारी )
राजस्थान विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी भीलवाड़ा की बनेड़ा-शाहपुरा विधानसभा सीट से लालाराम बैरवा के प्रचंड बहुमत से विजयी होने पर क्षेत्र की जनता ने पलक पांवड़े बिछाते हुए जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया । भीलवाड़ा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार को भीलवाड़ा की सातों विधानसभा सीटों की मतगणना हुई जिसमें शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा सीट से लालाराम बेरवा कुल 100135 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के नरेंद्र कुमार रैगर से 59298 वोटो से विजय हुए । शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दिग्गज और वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल के टिकट काटने की अटकलो के साथ ही यह सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के बीच चर्चा का विषय बनकर हॉट सीट के रूप के रूप में उभर कर सामने आई थी और अंतिम समय तक प्रत्याशी के चयन को लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों को भारी होमवर्क करना पड़ा जिसके बाद लालाराम बैरवा को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं कांग्रेस ने नरेंद्र कुमार रेगर को अपना प्रत्याशी बनाया । ईधर युवा नेता लालाराम बैरवा को प्रत्याशी घोषित करते ही उधर वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल ने भी निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान कर दिया था जिससे मुकाबला रोचक हो गया और भाजपा के लालाराम बेरवा ने भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की । हॉट सीट होने से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के आला नेताओं की नजर इस विधानसभा सीट पर रही । हालांकि राजनीतिक पंडितों ने वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल द्वारा इस सीट से निर्दलीय ताल ठोकने के कारण त्रिकोणीय संघर्ष के रूप में बताया लेकिन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भारी बहुमत से भाजपा को एक तरफा जीता कर यह संदेश दिया कि यहां पर कोई त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति नहीं थी । वही जीतने के बाद भाजपा विधायक लालाराम बेरवा का भीलवाड़ा से शाहपुरा पहुंचने के दौरान क्षेत्र की जनता ने पलक पांवड़े बिछाकर जगह जगह भव्य स्वागत किया । लोगों ने बनेड़ा की इंदिरा कॉलोनी, मानपुरा, पेट्रोल पंप के पास, माताजी खेड़ा चौराया, बामनिया, सरदार नगर, तस्वारिया खर्द के साथ ही आगे से आगे शाहपुरा पहुंचने तक भव्य अगवानी आतिशबाजी के साथ करते हुए स्वागत सत्कार किया जिसका विधायक लालाराम बैरवा ने भाव विभोर होकर आभार प्रकट किया और कहा कि यह जीत लालाराम की जीत नहीं होकर आप सभी क्षेत्रवासियों की जीत है, संगठन की जीत है । वोटो की गिनती में पहले राउंड से ही भाजपा के लालाराम बेरवा निरंतर बढ़त बनाए हुए थे और जीत की घोषणा से पहले ही उनके समर्थकों ने बनेड़ा में भव्य आतिशबाजी शुरू कर दी और क्षेत्र में हर्ष का माहौल बन गया ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab