शोक संदेश / उठावना अत्यन्त दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि बद्रीप्रसाद सोडानी की पत्नी और भरत, आशीष की माँ और आद्विक की दादी *श्रीमती मंजू देवी सोडानी* का स्वर्गवास दिनांक 9-10-2023 सोमवार को हुआ है जिनका *चलित उठावना* दिनांक 11-10-2023 बुधवार को 4 से 5 बजे *संजय कॉलोनी महेश्वरी भवन केशव हॉस्पिटल के पास भीलवाड़ा में रखा गया है* शोकाकुल- रमेश चन्द्र सोडाणी (काकी ससुर) शिवकुमार, जगदीश प्रसाद, बसंत कुमार, कमलेश (देवर), तुलसीराम जी बिड़ला (फुफ़ासा), मंजूदेवी - कैलाश चन्द्र जी बिड़ला, प्रेमदेवी - गोपाल लाल जी बिड़ला, सुमित्रा शांतिलाल जी पोरवाल, सुधा-मुकेश जी जागेटिया, सीमा - संजय जी अजमेरा (ननद नंदोई), हेमा - आशीष जी सोमानी, रेनू - आशीष जी बाहेती (पुत्री-दामाद), अविशा (पोती), नव्या, आरवी, रेयांशी (दोहिती) एवं समस्त सोडानी परिवार (लेसवा वाले) पीहर पक्ष: भैरूलाल जी, रामकुंवर जी, राधेश्याम जी, जगदीश चन्द्र जी, • गोपाल लाल जी, नारायण लाल जी, दीपक जी जागेटिया (भीलवाड़ा)। *नोट: पीहर पक्ष का उठावना एक साथ ही रखा गया है* मोबाइल नंबर 8302835692, 9636599044, 9950471984 *नियमित बैठक: निवास स्थान पर* निवास : डी-597/01 टैगोर स्कूल के पास, संजय कॉलोनी, भीलवाड़ा
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab