उपभोक्ता कल्याण समिति की बैठक व नववर्ष स्नेह मिलन सम्पन्न, उपभोक्ता हितों पर हुआ विचार-मंथन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) उपभोक्ता कल्याण समिति, राज. के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक रविवार को भीलवाड़ा ऑटोमोबाईल एसोसियेशन भवन में निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कचैलिया की अध्यक्षता एवं प्रदेश महामंत्री जीतेंद्र मारू, निवर्तमान प्रदेश महिला अध्यक्ष मंजू पोखरना व आशा रामावत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कियाद्य समिति के मीडिया प्रभारी पंकज हेमराजानी ने बताया कि सदन में सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 के लिये समाजसेवी हेमंत कोठारी को प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कोठारी की नियुक्ति पर सभी ने हर्ष प्रकट करते हुए माल्यार्पण कर उनका स्वागत-अभिनन्दन कियाद्य वहीं प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र सारस्वत, प्रदेश प्रभारी विनोद जैन, पुनः प्रदेश महामंत्री जितेंद्र मारू, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकिशन सोनी को तथा महिला पू्र्वी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मंजू खटवड़, पश्चिमी प्रदेशाध्यक्ष के पद पर पुष्पा मेहता को बनाया गया। प्रदेश महामंत्री मारू ने संस्था की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जागरूक कियाद्य पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में आम उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याएं सदन के पटल पर रखीं जिन पर विस्तृत रूप से विचार-मंथन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस दौरान नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह भी सम्पन्न हुआद्य सभी नवनियुुुुक्त पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे गएद्य बैठक का संचालन नवनियुक्त प्रदेश सचिव कवियित्री गुणमाला बोहरा ने किया। अंत मंग प्रदेश महामंत्री मारू ने सभी का आभार व्यक्त कियाद्य वहीं इस अवसर पर नववर्ष के उपलक्ष में स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजीव जैन, विनय गुगलिया, कय्यूम सक्का, अनिल खटोड़, अनिल बोहरा, रजनी सिंघवी, सुनीता झामड़, आशीष अग्रवाल, सुभाष दुदानी, रश्मि लोढ़ा, प्रिया चपलोत, स्नेहलता मानसिंहका, डा. अनीता आर्य, ममता शर्मा, पिंकी सोनी, लीला कोठारी, प्रमोद सिंघवी, निर्मल बाघचार, सत्यनारायण राठौड़, जितेंद्र दरियानी, ग्यानेंद्र सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, राजेंद्र भदादा, धर्मेश नाहर, अनिल पारीख, राधेश्याम उपाध्याय, सुभाष मोटवानी, बद्रीलाल सांगावत उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab