( लकी शर्मा के साथ मुकेश चौधरी की रिपोर्ट)
रायला के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गांगलास ग्राम पंचायत के पीओ क्षेत्र के करियाला की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के ग्रामीणों ने ताला लगाकर गेट बंद करके बैठ गये थे ग्रामीणों का आरोप था कि लेवल टू के शिक्षक गौरव व्यास 16 अक्टूबर को पीओ स्तर के माल खेड़ा से डेपुटेशन पर करियाला में लगा रखा है और उपस्थिति लग रही है । जो कभी विद्यालय नही आता है ओर उनके पिताजी उसी विद्यालय के हेडमास्टर मनोहर लाल है । जिसकी जानकारी 7 मार्च को सरपंच रामनिवास कुमावत को मिली तो उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को लेटरपैड पर लिखकर अवगत करवाया की राजकीय प्राथमिक विद्यालय माल का खेड़ा में अध्यापक गौरव व्यास के स्कूल में लगातार अनुपस्थिति रहने की शिकायत माल का खेड़ा के ग्रामीणों से प्राप्त हुई जिसकी जांच व राज्य सरकार के राशि की दुरुपयोग की जानकारी दी । जिसके पश्चात 7 मार्च को कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सम्रग शिक्षा आसीन्द के आदेश से राजकीय प्राथमिक विद्यालय माल का खेड़ा के शिक्षक के विरुद्ध शिकायत की जांच के बाबत में । शिक्षक गौरव व्यास के विरुद्ध गांगलास ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा शिकायत की गई कि शिक्षक विद्यालय में नहीं जाते और उक्त शिक्षक की तीन दिवस में प्रकरण की जांच कर जांच प्रतिवेदन दिया जिसके बाद रविवार को करियाला के ग्रामीणों को पता चला कि जो शिक्षक अनुपस्थित रह रहा है । उसका डेपुटेशन 16 अक्टूबर 2023 से माल का खेड़ा से करियाला लगा रखा और करियाला के शिक्षक किशन कुमावत को माल का खेड़ा लगा रखा है । ग्रामीणों ने शिक्षक गौरव व्यास के स्कूल नही आने की सूचना मिलते ही सोमवार को सुबह 10 बजे स्कूल के तालाबन्दी कर दी और शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की गई । जिसमें विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष के रणजीत गुर्जर , समुंदर सिंह , रैवत सिंह , जगदीश गुर्जर , भंवर कुमावत , भँवर सिंह , देबी गुर्जर , नारायण कुमावत , जगदीश लुहार , महावीर गुर्जर , कस्तूर बैरवा ,गोपी भील , गनपत भील ,सोहन कुमावत , नानु सुथार सहित ग्रामीण मौजूद रहे थे उधर करियाला विद्यालय में ग्रामीणों ने तालाबन्दी की सूचना पर आसीन्द उपखण्ड अधिकारी व शम्भूगढ़ थाना में फोन से दी गई थी। सूचना मिलते ही आसीन्द उपखण्ड अधिकारी उमेश सिंह राजावत , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश नागला , नायब तहसीलदार नीतू पारीक व शम्भूगढ़ थानाधिकारी रविन्द्र सिंह मय जाप्ता मोके पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझाइश के बाद विद्यालय का ताला खुलवाकर रिकॉर्ड की जांच की गई ओर कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिलवाया गया । आश्वासन के बाद ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय के ताला खोलकर अधिकारीयो ने जांच की गई व विद्यालय स्टाफ व बच्चों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक के बारे जानकारी ली गई है । वही उपखण्ड अधिकारी उमेश सिंह ने बताया कि गांव वाले ने तालाबंदी करके इकट्ठे हुए हैं कि यहां के शिक्षक गौरव व्यास डेपुटेशन पर मालका खेड़ा से करियाला लगाया गया । डेपुटेशन लगने के बाद यहां आए ही नहीं , ये अभी सभी टीचर के बयान लिए गए बयान में यह पाया गया कि यह शिक्षक कभी नहीं आया । इसी स्कूल में उसके पिताजी भी हेड मास्टर हैं पता नहीं कि उन्होंने मिली भगत की या कुछ और जांच पर बैठे हैं , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सभी टीचर की जांच कर रहे हैं और गौरव उनमें यह पाया गया कि वह दोषी हैं , सभी टीचर भी कह रहे हैं कभी नहीं आया है । बच्चों से पूछा तो बच्चे बोले हम जानते ही नहीं है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश नागला ने बताया कि गांगलास पीओ के अंतर्गत मलका खेड़ा के शिक्षक गौरव व्यास लेवल 2 के अध्यापक की शिकायत प्राप्त हुई की वह नियमित विद्यालय नहीं आ रहा है और करियाला में डेपुटेशन करा करे बैठा है । बिना कार्य किये वेतन उठा रहा ऐसी शिकायत गांव वालों से लिखित में प्राप्त हुई गांव वाले इसके विरोध में तालाबंदी भी की , उसको खुलवाने के लिये उपखंड अधिकारी नायब तहसीलदार ओर में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आसीन्द आये और गांव वालों से समझाइस करके विद्यालय के ताला खुलवाकर बच्चो को अंदर बिठाये गए । गौरव व्यास जो टीचर है उनके खिलाफ करवाई होनी है , उसमे sdm व ग्रामीणों व स्टाफ के बयान लिये जिसमे शिक्षक अनियमित है और विद्यालय नही आ रहा है। उसकी जांच होने से पहले उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा उसके नियोक्ता होते है । उनको लिखेगे की निलंबन कर जांच करावे ।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab