शाहपुरा@(किशन वैष्णव )श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय, शाहपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत के राजनीतिक एकीकरण में महती भूमिका निभाने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा एवं मुख्य वक्ता दिग्विजय सिंह ने की। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. मीणा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए सरदार पटेल के जीवन से संबंधित संस्मरण सुनाते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। मुख्य वक्ता दिग्विजय सिंह ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण के योगदान को विद्यार्थियों को बताया तथा सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। आयोजन का संचालन रासेयो प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव ने किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य रामावतार मीना, मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, विवेक भारद्वाज, डाॅ. ऋचा अंगिरा, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चौधरी , दलवीर सिंह, अतुल कुमार जोशी, नेहा जैन तथा एन.एस.एस. के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहेे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab