पिछले 6 दिनों से कस्बा है बंद, सभी स्कूले रही बंद, महिलाओ ने दिया समर्थन ।
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के बड़लियास उप तहसील को तहसील बनाने की मांग को लेकर शनिवार को एक युवक टावर पर चढ़ गया। उसने तहसील नहीं बनाने पर टावर से कूदकर जान देने की धमकी दी। टावर से ही इसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों को भेजा जिससे पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। मांडलगढ़ सीओ व आसपास के तीन थानों से पुलिस फोर्स बुलवा ली गई। युवक को नीते उतारने के प्रयास चल रहे हैं। वही दूसरी ओर उपतहसील बड़लियास को तहसील में क्रमोन्नत करने के लिए बड़ी संख्या में आस पास के गाँव की कई महिलाएं भी हड़ताल में शामिल हुए। जानकारी अनुसार पिछले 6 दिनों से ग्रामीण बड़लियास को तहसील बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है। कई बार ज्ञापन भी दिए गए लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने भी मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों की सुनवाई नहीं होने से नाराज गौरव जोशी नाम का युवक धरना स्थल के पास ही मोबाइल टावर पर चढ़ गया। गौरव ने टावर पर चढ़ने के बाद वीडियो बनाया और बड़लियास को तहसील नहीं बनाने पर टावर से कूदकर सुसाइड करने की धमकी दी। सूचना पर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश कर रहे है।
पिछले 6 दिनों से कस्बा है बंद, सभी स्कूले रही बंद।
बड़लियास तहसील बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर ग्रामीणों द्वारा छह दिन से उप तहसील के बाहर धरना दिया जा रहा है। उनकी मांग है कि सवाईपुर को तहसील बना दिया गया, जबकि बड़लियास को तहसील बनाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। राजेन्द्र पहाड़िया ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद बडलियास सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर के नेतृत्व में आशीष ईनाणी, शिवलाल शर्मा, साहिल पाराशर, भेरु गाड़री, असलम मोहम्मद ने भूख हड़ताल शुरू कर दी हैं जो आज भी जारी रही। वही समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलें भी आज बंद करवा दी। बाजार आज छठे दिन भी बंद रहे। इस दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, संघर्ष समिति सदस्य दिलीप सिंह, जीवा खेड़ा पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, राजेंद्र पहाड़िया, पंचायत समिति सदस्य भंवर गुर्जर, हेमराज बलाई, लादू लाल व्यास, मुकेश पोरवाल, नवरत्न पोरवाल, मुकेश, श्रीराम पोरवाल, भेरू धाकड़ सहित संघर्ष समिति के कई सदस्य मौजूद थे। एसटीआरएफ ने बिछाया जाल युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलने पर कोटडी एसडीम जोगिंदर सिंह, नायब तहसीलदार भैरू चौधरी, गिरदावर राजकुमार नागौरा, पटवारी अंकेश अग्रवाल, बिजोलिया थाना अधिकारी उगमाराम बेनीवाल, बडलियास थाना अधिकारी शिवचरण सहित काफी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद है। उन्होंने भी समझाइश की कोशिश की। मांडलगढ़ से सीओ सुनील बड़लियास पहुंचे। बीगोद व बिजौलियां थाने से भी जाब्ता बुलाया गया। मांडलगढ़ से एसडीआरएफ की टीम भी जाल लेकर मौके पर पहुंची है। मौके पर जाल बिछाया है। पुलिस-प्रशासन की ग्रामीणों के साथ वार्ता कर युवक को नीचे उतारने के प्रयास कर रही है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab