मंत्री रजनी सिंघवी सहित महिला मण्डल की नई टीम गठित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन के चंदनबाला महिला मण्डल के चुनावों में वरिष्ठ सुश्राविका नीता बाबेल को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत किया गया। चुनाव अधिकारी स्मिता पीपाड़ा के निर्देशन में सम्पन्न चुनाव प्रक्रिया में निर्विरोध संरक्षक मंजू बाफना, मंजू पोखरना, सलाहकार उमा आंचलिया, कमला चैधरी, उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, मंत्री रजनी सिंघवी, सह मंत्री वंदना लोढ़ा, कोषाध्यक्ष सुनीता झामड़, प्रचार प्रसार मंत्री आशा संचेती, शिक्षा मंत्री सरोज मेहता, संगठन मंत्री रश्मि लोढ़ा चुने गए। निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत होने पर नीता बाबेल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेंगा कि जिस उम्मीद के साथ महिला मण्डल ने मेरा निर्विरोध मनोनयन किया है उस पर खरी उतर सकू। इसके लिए आप सभी का सहयोग अत्यंत जरूरी होंगा। उन्होंने कहा कि अहिंसा भवन श्रीसंघ के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह बाबेल, सरंक्षक हेमंत आंचलिया, मंत्री रिखबचंद पीपाड़ा, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक पोखरना सहित सभी वरिष्ठ सुश्रावकों का सहयोग लेकर उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। आगामी चातुर्मास में चंदनबाला महिला मण्डल पूरा प्रयास करेगा कि जप, तप, भक्ति के विभिन्न आयोजनों के माध्यम से धर्म संदेश जन-जन तक पहुंच सके। जिनशासन की प्रभावना एवं श्रीसंघ की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए सब मिलकर कार्य करेंगे। बैठक में चंदनबाला महिला मण्डल की निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिमा बंब, सुशीला छाजेड निधि साँड़ ,मीना कोठारी, लता कोठारी, आशा रांका, शिल्पा लोढ़ा, अन्नू बाफना संजुलता बाबेल, विपुला जैन, अंजना सिसोदिया, उषा बाबेल, नीलू खटोड़, मधु बिरानी, रेखा कोठारी, वन्दना छाजेड, मंजु बंब, प्रीति पोखरना,कोमल सालेचा, कैलाश चैधरी, विमला खटोड़ सहित कई सदस्य मौजूद थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab