भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लघु उद्योग भारती की कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न हुई। प्रदेश संयुक्त सचिव राजकुमार मेलाना ने बताया कि लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। लघु उद्योग भारती द्वारा उद्योगों के विकास एवं विस्तार में औद्योगिक क्षेत्र की इकाई, प्रांत, प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की इकाई सदैव प्रयासरत है। भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा ने नए सदस्य बनाने संबंधी कार्य योजना रखी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव चिरानिया ने लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा आगामी 5, 6 और 7 जनवरी को महेश छात्रावास में आयोजित फेयर संबंधी जानकारी देते हुए बताया की फेयर में सभी स्टॉल बुक हो चुके हैं तथा तैयारियां अंतिम चरण में है। जगदीश अग्रवाल ने बकाया टफ की राशि हेतु प्रयास करने का सुझाव दिया। प्रांत सहकोषाध्यक्ष सीए शिव प्रकाश झवर ने जीएसटी का सर्विसेज का रिफंड कम आने का मुद्दा उठाया तथा इस संबंध में समुचित प्रयास करने का आग्रह किया। सी ए नवीन काकानी ने एमएसएमई में बैंकों द्वारा प्री क्लोजर लोन पर चार्ज लिए जाने का मुद्दा उठाया। राधा कृष्ण सोमानी ने सोलर लगाये जाने की अपर लिमिट हटाए जाने का सुझाव दिया। उपाध्यक्ष हरि प्रसाद अग्रवाल ने बिजली बिलों में सर चार्ज पर ब्याज बंद किए जाने का मुद्दा उठाया। कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी एमएसएमई रिबेट को अलग-अलग जगह स्वीकृत कराने के बजाय एक जगह ही कंसोलिडेटेड स्वीकृत किए जाने का सुझाव दिया। संचालन सचिव कमलेश जैन ने किया। आगामी 2 वर्षों के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के लिए गठित कमेटी की भी घोषणा की गई। मीटिंग में उपाध्यक्ष अनूप बागड़ोदिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुनील मेहता, रवि कालरा, राजीव शर्मा, रामरतन जागेटिया, पुनीत सोनी, बालकृष्ण काबरा, अंकित राठी, गोपाल झंवर, सत्यनारायण झंवर, लक्ष्मी लाल तिवाड़ी, ओमप्रकाश मूंदड़ा उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab