भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान। भीलवाड़ा के शाइनिंग स्टार इंटरनेशनल व मातृ शिशु विद्यालय के तत्वावधान में विवेकानंद नगर स्थित ऋषि वाटिका में साइंस एग्जीबिशन एवं विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया रहे। जिनके आथित्य में लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जिसमें कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से प्रथम विजेता को साइकल और द्वितीय ओर तृतीय विजेता को नकद पुरस्कार दिया गया। संस्था के ज्योति आशिर्वाद ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चो द्वारा लाइव साइंस एग्जीबिशन लगाया जिसके माध्यम से लोगो को भारतीय संस्कृति से संबंधित खास बातों से अवगत हो सके। उसी के साथ बच्चो के मनोरंजन के लिए खाने पीने की स्टोल व खेलने के लिए झूलो व चकरी के साथ ही कई प्रकार के खेल जिसमे गन शुटिंग, एंग्री बर्ड, केन टॉस, रिंग टॉस, मैच द कलर की स्टोल लगाई गई। जिसमें बच्चो के साथ अभिभावकों ने भी खूब मनोरंजन किया। आयोजित कार्यक्रम में आनन्द शर्मा, उमा शंकर पारीक, दिनेश शर्मा, संजय जैन, दीपक सुल्तानिया, अनिल जैन,मोहम्मद फारूक, सीमा लोहार, संजय जैन ने शिरकत किया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab