भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जी स्कूल में संचालित इको क्लब के छात्र छात्राओं ने परिंडे बांधकर पशु पक्षियों की सेवा का संकल्प लिया । स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी ने सभी बालक बालिकाओं को पर्यावरण सुरक्षित रखने एवं पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दीया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता कुणाल ओझा ने की ओझा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो मनुष्य सुरक्षित रहेगा इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा बेजुबान प्राणियों की सेवा करनी चाहिए। स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी ने स्काउट गाइड गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्य वंदना सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत के साथ ही धन्यवाद दीया। कार्यक्रम का सफल संचालन भीमराज मेहता ने किया। कार्यक्रम के पश्चात बालक बालिकाओं ने विद्यालय प्रांगण में परिंडे बांधे एवं प्रतिदिन दाना पानी डालने का वचन लिया। अनिल डांगी ने बस को हरी झंडी दिखाकर प्रकृति भ्रमण के लिए बालकों को रवाना किया। स्कूली छात्रों ने किया इको पार्क में प्रकृति भ्रमण पृथ्वी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को इको पार्क हमीरगढ़ से की गई । कार्यक्रम के तहत जी स्कूल के छात्र-छात्राओं स्काउट गाइड एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा हमीरगढ़ इको पार्क का प्रकृति भ्रमण किया भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रकृति के बारे में जानकारी प्राप्त की । वनपाल देवकृष्ण के नेतृत्व में वन कर्मचारियों ने छात्रों को प्रकृति से रूबरू करवाया। छात्र-छात्राओं एवं स्काउट गाइड को संभागीय मुख्य वन संरक्षक विजय एन द्वारा पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्र-छात्राओं द्वारा इको पार्क भ्रमण के दौरान महसूस होने वाले अनुभवों के बारे में जानकारी ली गई एवं सुझाव मांगे उपस्थित छात्र छात्राओं को आनंद कुमार उप वन संरक्षक भीलवाड़ा ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन भंवर लाल बारेठ क्षेत्रीय वन अधिकारी भीलवाड़ा द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य वन संरक्षक द्वारा परिंदों के लिए पानी का परिंडा भी बांधा गया कार्यक्रम में छोटू लाल कोली वनपाल हरिशंकर विश्नोई सहायक वनपाल भगवान लाल अहीर वनरक्षक योगेंद्र सिंह वनरक्षक मथुरा लाल जाट पशुरक्षक उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab