मरुधरा माहेश्वरी महिला मण्डल ने श्याम मन्दिर शास्त्री नगर में किया पौधारोपण, पर्यावरण बचाने के लिए आयोजित की संगोष्ठी
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) मरुधरा माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा अध्यक्ष शीतल चांडक के नेतृत्व में श्याम मन्दिर शास्त्री नगर में पौधारोपण किया गया। महिला मण्डल की सभी सदस्यो द्वारा एक - एक पोधा लगाने का संकल्प लिया गया। श्याम मन्दिर पार्क में 21 पोधे लगाये गए, साथ ही ट्री गार्ड व पोधे एवं जूट के बैग वितरित किये गए। पर्यावरण बचाने के लिए संगोष्ठी आयोजित की गई। मंडल अध्यक्ष शीतल चांडक ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ पर्यावरण जीव रक्षा मानव जाति के लिए उपकारी है। पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वायु प्रदूषण, पानी प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण से बचने की जानकारी से अवगत करवाया। चांडक ने पर्यावरण को हो रहे व्यापक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया एंव प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के बारे में दी जानकारी इस अवसर पर विजयलक्ष्मी चांडक, विमला सोमानी, शान्ति देवी तापडिया, स्नेहलता मोहता, कल्पना माहेश्वरी, माधुरी डागा, मंजु मुंदड़ा, ईशिता झंवर, प्रिया मुंदड़ा, आरती तोषनीवाल, खुशबू राठी, अरुणा राठी, स्नेहा सिंगी, स्वेता मुंदड़ा, सपना करवा, अनुराधा मोहता, दुर्गा कोठारी, ममता चांडक, उमा बाहेती, स्वेता भूतड़ा, नीलू मालू, श्रुति बाहेती, मनीषा बाहेती, अलका झंवर, नीरू झंवर, रचना सारडा आदि उपस्थित थी।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab