डांस की थीम देशभक्ति, विभिन्न त्यौहार एवं संस्कृति रखी, एकल नृत्य प्रतियोगिता की आयोजित
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) यूरो एकेडमी विद्यालय भीलवाड़ा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर मनाया गया। इस दोरान एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर सुनील कुमार बांगड़ एंव श्रीमती सरोज बांगड़ द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इस अवसर पर काशीपुरी, पथिक नगर और आटूण ब्रांच के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में डांस की थीम देशभक्ति, विभिन्न त्यौहार एवं संस्कृति रखी गई। जिसमें विजेता क्रमश कक्षा अनुसार भविन शर्मा, मान्या माहेश्वरी, भौमिक श्रीवास्तव, रिदम पामेचा, अथर्व मूंदड़ा, लिशा विजयवर्गीय, आन्या माहेश्वरी, प्रखर संचेती, मनस्वी सिंह पंवार, सौम्य जैथलिया, और सानवी बांगड़ रहे। पारितोषिक वितरण प्रिंसिपल श्रीमती अंशिका झंवर एवम् कोरियोग्राफर जीतू सेन द्वारा किया गया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab