भीलवाड़ा 16 सितंबर (धीरज कुमार शर्मा )। भीलवाड़ा में चल रहे इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे दिन शनिवार सुबह से मेले में विजिटर्स का ताता लगा जो शाम तक जारी रहा। शनिवार को सर्वप्रथम टेक्निकल टैक्सटाइल पर महेश मायेकर एवं मनीष त्यागी ने विस्तृत प्रकाश डाला। उसके बाद लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल ने युवा उद्यमी कैसे बने विषय पर विचार व्यक्त किए ।तत्पश्चात अपने उत्पाद की मार्केटिंग कैसे बढ़ाएं, विषय पर संदीप डांगी ने निर्माताओं को प्रेरित किया। रेडीमेड की संभावनाओं पर सार्थक सागर ने चर्चा की। फेयर में एक ओर यार्न एवम रेडीमेड डिवीजन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर लाइव चल रही विभिन्न एवं टीएफओ मशीनों ने सभी विजिटर्स को अपनी और आकर्षित किया। रविवार को फेयर तीसरे एवं अंतिम दिन रात 8:00 बजे तक चलेगा। रविवार को तीसरे दिन फेयर के मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद, राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, एसबीआई के उपाध्यक्ष उप महाप्रबंधक भूपेंद्र जोशी एवं भिलोसा इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट संदीप रोहिल्ला रहेंगे। समारोह के बाद मंत्रीज फेयर का अवलोकन करेंगे। फेयर को मिल रहे समर्थन से एग्जिबिटर्स एवं आयोजक टीम में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। विदित रहे भीलवाड़ा में आयोजित हो रहा है। इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का यह आठवां संस्करण है जो सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है। फेयर में महिला इकाई की भी विशेष भूमिका रही जिनमे चंदा मूंदड़ा, आशा सोमानी स्नेहलता मेलाना, रेखा इनानी, स्नेहा जागेटिया, मांनकंवर काबरा, संगीता कांकानी, नीलम अग्रवाल, नीता बंसल, शशि काबरा, इंद्रा असावा आदि का योगदान रहा।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab