भीलवाड़ा। भारतीय जैन संगठन और नीति आयोग भारत सरकार ने पूरे देश के 100 जिलों में पानी के लिए काम करने हेतु एमओयू किया है। इसी के तहत राजस्थान प्रदेश को अकाल से राहत दिलाने के प्रथम प्रयास में राजस्थान के 15 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें भीलवाड़ा जिला भी शामिल है। बीजीएस भीलवाड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू ने बताया कि इस कार्य को जल्दी शुरू करने के लिए पुणे हेड ऑफिस से सचिन वलूंजकर, नागेश बोड़के ने भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें जिला कलेक्टर के साथ की जाने वाली मीटिंग की पूर्व तैयारी के साथ ही परमिशन लेटर के बारे में चर्चा की गई। बीजीएस चैप्टर भीलवाड़ा के महामंत्री ललित लोढ़ा ने बताया कि इस कार्य के प्रथम चरण में भीलवाड़ा जिला प्रशासन के साथ बीजीएस का एमओयू हो चुका है। आगे जेसीबी वेंडर्स के साथ किए जाने वाले कॉन्ट्रैक्ट ,डीपीसी और टीसी की नियुक्ति, एन आर आई के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही सीएसआर प्रपोजल के बारे में चर्चा कर आगे की रूपरेखा तैयार की गई ।साथ ही सभी सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से इस कार्य जानकारी दी गई। बीजेएस के प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बम्ब ने बताया कि इस मौके पर संरक्षक रामसिंह चौधरी ,पूर्व आईएएस निर्मल जैन ,आरके जैन, ज्ञानेंद्र सिंह चौधरी, बलवीर डागलिया ,निर्मल खजांची ,किरण सेठिया, सुशील चपलोत ,सुरेश बम्ब ,सिद्धार्थ कावड़िया ,अनिल सिसोदिया, संजय लोढ़ा, इंद्र चंद संचेती एवं महिला विंग संरक्षिका पुष्पा गोखरू, अध्यक्षा गुणमाला बोहरा, मधु लोढ़ा ,रीना सिसोदिया ,सुनीता पीपाड़ा आदि उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab