भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान (पंकज पोरवाल)। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की ओर से शास्त्री नगर सामुदायिक भवन के पास स्थित भारत विकास भवन पर चलाए जा रहे हैं स्थाई प्रकल्प के तहत निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं फिजियोथैरेपी चिकित्सा सेवा में रोज दर्जनों रोगी लाभान्वित हो रहे है । शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें महिलाओं की सहयोगिता ज्यादा रहती है। योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़े योग प्रशिक्षक कलकीराम पारीक द्वारा यह योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सूर्य नमस्कार, प्राणायाम का विशेष अभ्यास कराया जा रहा है। प्रातः 6:30 से 8:30 बजे तक प्रतिदिन निशुल्क औषधिय काढा वितरित किया जा रहा है। प्रातः 10 से 12:00 बजे तक बाल किशन पारीक द्वारा निशुल्क एक्यूप्रेशर सेवाएं प्रदान की जा रही है. फिजियोथैरेपी क्लिनिक रोज प्रातः 9.30 से 1.30 बजे तक (शनिवार अवकाश) संचालित किया जा रहा है। इसमें डॉक्टर वर्षा काबरा सेवाएं प्रदान कर रही है । फिजियोथैरेपी सेवा में इस माह कुल 90 रोगी लाभान्वित हुए। आगामी 3 मार्च रविवार को निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर परिषद भवन पर लगाया जाएगा जिसमें डॉक्टर अनुराग शर्मा सेवाएं प्रदान करेंगे। इस शिविर में सभी ऐसा भी रोगों सहित मौसमी बीमारियों के बारे में परामर्श करके नि शुल्क कार्य दवा दी जाएगी। यह दवाएँ भारत विकास परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।आगामी 12 मार्च के लिए दिव्यांग के सहायता शिविर हेतु तैयारियां चल रही है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab