रायला ( लकी शर्मा)
मारने वाला है भगवान, बचाने वाला है भगवान, इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर रायला ओवर ब्रिज से 40 फीट की ऊँचाई से ट्रेलर के नीचे गिरने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया। रायला थानाधिकारी बच्छराम ने जानकारी देते हुए कहा कि एक ट्रक अजमेर से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। अचानक ट्रेलर का टायर फट जाने से टेलर अनियंत्रित होकर हाईवे पर बने ओवर ब्रिज से 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया जिसके चलते ट्रेलर चालक 35 वर्षीय गोवलिया विश्राम बाड़ी अजमेर निवासी पाचुराम पिता नंदा राम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को एंबुलेंस की सहायता से हायर सेंटर रेफर किया। मौके पर नेशनल हाईवे से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। डॉक्टर के मुताबिक बताया जा रहा है कि घायल चालक के कमर में ओर सिर में गंभीर चोट लगी है। जिसका उपचार किया जा रहा है। वही मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि ओवर ब्रिज पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। हाईवे पर बने ओवरब्रिज पर दीवार भी नही बनी हुई थी। जिसके चलते एकदम ट्रेलर नीचे खाई में जा गिरा, आखिर हाइवे पर बने ओवरब्रिज पर दीवार बनी होती तो शायद इतना बड़ा भयानक हादसा होने से टल जाता है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab