भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री महेश पब्लिक प्राइमरी विंग मे फायर फाइटर डे’ के उपलक्ष्य में कक्षा एलकेजी व यूकेजी के छात्रों को शैक्षिक अध्ययन के लिए फायर स्टेशन का भ्रमण करवाया गया। छात्रों के लिए किताबी ज्ञान तो आवश्यक है, लेकिन उसके साथ ही वास्तविक दुनिया का अनुभव भी अति आवश्यक है। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नाराणीवाल ने अपने शब्दो में कहा किइस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों केजीवन में सामुदायिक सहायकों के महत्व के बारे में छात्रों के मन में जागरूकता पैदा करने का था। छात्रों को पता होना चाहिए कि हमारे जीवन में हम संपूर्ण कार्य अकेले नहीं कर सकते हैं, हमें सहायक की आवश्यकता होती है उनमें से एक होते हैं फायरमैन। जिसका कार्य होता आग को बुझाना। सचिव राजेंद्र कचोलिया ने कहा कि हमें अपने छात्रों को हर क्षेत्र में अग्रसर करना चाहिए। छात्रों को अग्निशामको का उपयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार की सामग्री जैसे-ऊंचाई तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीढी, आग बुझाने के लिए होज पाइप, लाइफ जैकेट के बारे में ज्ञान दिया गया।कोषाध्यक्ष श्री राजेश बाहेती ने कहा कि अग्निशमन एक ऐसा केंद्र है जहां जाकर के बच्चों को आग का पता चलता है कि आग किस किस प्रकार से लग सकती है और उसे किस प्रकार से बुझायाजाता है। छात्रो को अग्निशमन सेवा केंद्र के फोन नंबर भी याद करवाए गए। प्रभारी दिनेश शारदा ने कहा कि यही वह सही समय है जब हम छात्रों के मन में हर नई चीज केज्ञान को जगह दे सकते हैं। प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने कहा है कि छात्रों को समय-समय पर अपने जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। फायर स्टेशन के इस भ्रमणसे छात्रों ने अग्निशमन सेवा केंद्र के फोन नंबर याद किए और उसमें काम आने वाले यंत्रों के बारे में ज्ञान प्राप्त किया कि कौन से यंत्र को कहां पर और किस समय उसका प्रयोग किया जाता है। और छात्र इस भ्रमण से बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अपने दैनिक जीवनचर्या से अलग आज कुछ नया सीखा है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab