रायला/ग्रेट राजस्थान (लकी शर्मा) ।भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर स्थित लाम्बिया टोल टैक्स पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) व IRB के साथ स्कूली छात्रों ने बुधवार को हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत टोल परिसर में फलदार-फूलदार और छायादार पौधे रोपे हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरीश चंद ने जानकारी देते हुए कहा की हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत इसी पहल को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रजातियों के अलग-अलग पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया गया। NHAI के डायरेक्टर ने मौजूदा बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्हें बताया गया कि एक पेड़ उनके द्वारा लगाया गया कैसे पर्यावरण को संतुलित कर हमें स्वच्छ वायु प्रदान कर सकते है। बच्चों को यह समझाया गया कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मानव स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है।। इस मौके पर विजय कुमार उप. प्रबंधक (तकनीकी), एनएचएआई, पीआईयू, उदयपुर शरद माथुर, मुख्य महाप्रबंधक, आईआरबी इंफ्रा, विश्वास राव सात्रे, उप. महाप्रबंधक, आईआरबी इंफ्रा महेश पाटिल, प्रोजेक्ट मैनेजर, आईआरबी इंफ्रा आईआरबी इन्फ्रा के कुछ कर्मचारी अर्जुन पंजवानी, कम्प्यूटर ऑपरेटर सोनू यादव, विद्युत अभियंता प्रशांत शर्मा, स्ट्रक्चर इंजीनियर अतुल खेड़कर, सहायक लेखापाल अखिलेश वर्मा स्टोर एक्जीक्यूटिव लादू राम, संपर्क प्रबंधक, सानवी इंफ्रा और स्कूल के छात्र मौजूद रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab