गुरला बद्री लाल माली
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का माली ने जताया आभार।
भीलवाड़ा :- माली (सैनी) समाज द्वारा 12 प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर भरतपुर जिले के अरोदा गांव में आज धरना स्थल पर सभी की सहमति से धरना स्थगित कर दिया गया। राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि सरकार से कई बार वार्ता के बाद एक मई सोमवार को माली समाज का प्रतिनिधि मण्डल जयपुर में ओबीसी आयोग के सदस्यों व सचिव के साथ हुई वार्ता सकारात्मक रही, जिसके बाद सरकार के प्रतिनिधि मण्डल से भी अन्य मांगों पर जिसमें विशेष तौर पर आरक्षण आंदोलन के समय लगे समाजजनों पर मुकदमे वापस लिये जाने का भी आश्वासन दिया गया। इस पूरे प्रकरण में राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सकारात्मक सोच व समाज के प्रति सहानुभुति के लिए माली ने उनका हृदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। माली ने यह भी बताया कि वार्ता बाद समाज का प्रतिनिधि मण्डल भरतपुर जिले के अरोदा गांव में दिये जा रहे धरना स्थल पर पहुंचकर सभी समाजजनों को सरकार व ओबीसी आयोग से हुई वार्ता से अवगत कराते हुए कहा कि आयोग के अनुसार राजस्थान के सभी जिलों में जिला कलेक्टर को चिठ्ठी लिखकर 10 दिवस के अंदर समाज की वास्तु स्थिति से अवगत करावे। तत्पश्चात् आयोग आरक्षण संबंधित आगे की कार्यवाही कर सके तथा विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण पर फैसला आ सके ऐसा आयोग व सरकार के प्रतिनिधि मण्डल ने आश्वस्त किया। ज्ञात हो कि आंदोलन के चलते हाईवे पिछले 12 दिनों से बंद था जिससे जयपुर व आगरा आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab