तिलक नगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सेक्टर 10 में लगाये परिंडे, पक्षियों के लिए की दाना-पानी की व्यवस्था भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) पक्षी हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते है। बेजुबान पक्षियों की सेवा करना हमारा पहला कर्तव्य बनाता है। यह बात तिलक नगर माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष साधना बाहेती ने स्थानीय सेक्टर 10 में तिलक नगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा परिंडे लगाने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि खासतौर पर गर्मी के मौसम में पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था करने से बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य तो पानी की व्यवस्था कर लेता है, परंतु बेजुबान पक्षी अपनी इच्छाओं को व्यक्त नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते हमें पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था अवश्य करनी चाहिए। इससे पर्वु अध्यक्ष साधना बाहेती के नेतृत्व में गर्मियों में पक्षियों को राहत दिलाने के लिए दाना पानी की व्यवस्था हेतु परिंडे घर व पार्क में परिंडे लगाए गए। साथ ही आमजन से अपने घरों पर या आसपास खाली जगहों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने की अपील की। जिससे गर्मियों में पक्षों को राहत मिल सके। सचिव आभा सोमानी ने बताया इस दौरान संरक्षक शशि कला डाड, सह संरक्षक मोनिका माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अंकिता कोगटा, उपाध्यक्ष चंद्रकला लढ़ा, कौशल्या कास्ट, कौशल्या चेचानी, स्नेह लता तुरकिया, शालिनी सोमानी, स्वाति नवाल, अनीता सोमानी, सपना नकलक, अमिता नवाल, उमा मूंदड़ा, सुनीता अजमेरा, रेखा काबरा, बबीता मूंदड़ा सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab