भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले की जून 2023 तिमाही डीएलसीसी/डीएलआरसी बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ब्रह्मलाल जाट की अध्यक्षता मे किया गया। एडीएम प्रशासन ने जिले मे इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड, पीएम स्वनिधि एवं अन्य सरकारी योजनाओं मे हुई धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुये समस्त बैंकों को अधिक से अधिक ऋण वितरणकर लक्ष्य प्राप्ति के सख्त निर्देश दिये।
जिले की जून 2023 तक सभी बैंकों की कार्यरत 279 शाखाओं की कुल जमाए रुपये 17764.62 करोड़ व अग्रिम राशि 24067.25 करोड़ के साथ कुल व्यवसाय रुपये 41831.87 करोड़ हो गया एवं सभी बैंको का ऋण जमानुपात 136.11 प्रतिशत तक है जो की राष्ट्रिय बैंच मार्क के 60 प्रतिशत से अधिक है।
अग्रणी जिला प्रबन्धक सोराज मीणा ने बताया की जिले की वार्षिक साख योजना की समीक्षा मे प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र मे जून 2023 तक रुपये 5093.27 करोड़ के ऋण वितरण कर वार्षिक लक्ष्य रुपये 9914.00 करोड़ के 51.37 प्रतिशत प्राप्ति की जिसके लिए सभी बैंकों का आभार व्यक्त किया गया।
जाट ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र और समाज के कमजोर वर्गो जिसमे किसानो, पशुपालको, मतस्यपालकों एवं डेयरी कार्य हेतु अधिक से अधिक सावधि ऋण देने के निर्देश प्रदान किये महिलाओ, बेरोजगारो, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इन्दिरा महिला शक्ति योजना, राजीविका आदि सरकार की विभिन्न योजनाओ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया।
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक सागर पवार ने बैंको के साख जमा अनुपात एवं वार्षिक साख योजना के मापदण्डों के बारे मे चर्चा की साथ ही वित्तीय साक्षरता, बीसी कार्यप्रणाली का नियमित निरीक्षण करने एवं डिजिटल बैंकिंग से अवगत कराया एवं इससे ग्राहक एवं सरकार को होने वाले फ़ायदों के बारे मे बताया।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, नगर परिषद से अमृतलाल खोईवाल, राजीविका से रामप्रसाद शर्मा, महिला अधिकारिता से नगेंद्र तंबोलिया एवं रुडसेट संस्थान के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी विभागीय योजनाओ की चर्चा की।
बैठक मे बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक श्री विमल बी जालानी, बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक ब्रिज मोहन मीणा एवं आईसीआईसीआई बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री मोहित शर्मा उपस्थित थे।
अंत मे उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मलाल जाट ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सभी पदाधिकारियों कों मतदान की शपथ दिलाई।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab