भीलवाड़ा/ग्रेट राजस्थान(धीरज कुमार शर्मा)। *भीलवाड़ा पुलिस का बड़ा ऑपरेशन।* *ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 124 गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी।* *बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 25 लाख रुपये। भीलवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी सफलता मिली है। जहां जिले में पिछले 2 वर्षों से गुमशुदा 124 मोबाइल जब्त करके दो प्रकरण साइबर फ्रॉड में भी दर्ज किए हैं। वहीं एसपी ने आज अपने हाथों से गुमशुदा मोबाइल को परिवादियों को सौंपे दिए। मोबाइल पाकर पीड़ितो के चेहरे खिल उठे और पुलिस विभाग का आभार जताया। भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एसपी ऑफिस ने कहां की पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में 10 जुलाई 2024 से "ऑपरेशन एंटीवायरस" चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पिछले दो वर्षों से गुमशुदा (मिसीग) मोबाइल को तकनीकी की सहायता से जप्त किए हैं। इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस को भीलवाड़ा के विभिन्न थानों से 25 लाख रुपए की लागत के 124 मोबाइल जप्त किए हैं। वहीं इस मामले में दो प्रकरण साइबर फ्रॉड के भी दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक मामला साइबर फ्रॉड का भीलवाड़ा जिले के कारोई व एक गुलाबपुरा थाने में दर्ज हुआ है। 124 मोबाइल जप्त किए हैं जिसमें से सबसे ज्यादा 30 मोबाइल प्रताप नगर थाना क्षेत्र से जप्त किए हैं।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab