रायला से लकी शर्मा की रिपोर्ट रायला में रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के दौरान अवैध शराब व स्थाई वारन्टी अभियान के तहत चार युवक को गिरफतार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया आप को बता दे की शाहपुरा पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड व अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध अभियान तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व वृताधिकारी शाहपुरा रितेश कुमावत के निकटतम निर्देशन में रायला थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में अवैध देशी शराब परिवहन करने वाले (1) 40 वर्षीय रावा का खेडा थाना माण्डल निवासी भंवर पिता नन्दराम सुवालका (2). 33 वर्षीय अजमेरी गेट बनेड़ा थाना निवासी मुकेश लखारा पुत्र प्रेमलाल लखारा को डिटेन कर अवैध देशी शराब जप्ती की कार्यवाही की है वही रविवार को रायला के स्थाई वारन्टी (3) भीमडियास थाना माण्डल निवासी कन्हैयालाल पिता मोहनलाल गाडरी (4)कालियास निवासी मंगलसिंह पिता भवरसिंह चुण्डावत को गिरफ्तार किया जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab