रायला से लकी शर्मा की रिपोर्ट
रायला हैप्पी आवर्स स्कूल में दो दिवसीय गरबा महोत्सव पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ | कार्यक्रम की पूर्व संध्या सोमवार शाम मेवारी भाई जिगीषा जोशी ने शिरकत की और मंगलवार शाम सोशल मीडिया इनफ़्लूअन्सर रतन चौहान ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई | अतिथि रतन चौहान ने नारी शक्ति के महत्त्व के बारे में बताया व उनके द्वारा प्रस्तुत माँ करनी के एक सुन्दर भजन ने समां बाँध लिया | अपने बीच सोशल मीडिया इनफ़्लूअन्सर रतन चोहान व जिगीषा जोशी को देख लोग बहुत खुश दिखे व उनके उनके साथ सेल्फ़ि लेने का गजब का क्रेज बच्चों से लेकर बड़ों सभी में देखा गया | इस प्रतियोगिता में गरबा क्वीन का ख़िताब अंजलि सिंह ने जीता वहीं गरबा किंग कमलेश कुमार माली बने | और बेस्ट गरबा कपल का अवार्ड अभिषेक - सिका टेलर ने अपने नाम किया | और बच्चों में एंजल पराशर प्रथम रही | सभी विजेताओं को ट्राफी व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए | संस्था प्रधान कमल छतवानी ने बताया की इस तरह का बड़ा गरबा आयोजन रायला में पहली बार हुआ और उसे रायला के लोगो ने बहुत सराहा और इस आयोजन के लिए सहयोगी रहे एम्पीयर दर्श इ मोटर्स भीलवाड़ा , क्रीम ड्रीम आइसक्रीम रायला , अनिल होंडा , आर्या स्पोर्ट्स , प्रियंका ब्यूटी पार्लर , मारुती मोबाइल , पिंक स्टोन सरेरी व दीपिका रेडीमेड व् शू सेंटर का भी आभार जताया |
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab