बनेड़ा (( केके भण्डारी ))
भीलवाड़ा बनेड़ा/ मंगलवार को जयपुर में हुए सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के विरोध में बुधवार को बनेड़ा में भी बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसे सर्व समाज और व्यापार मंडल ने भी समर्थन दिया । जानकारी के अनुसार जयपुर में हुए गोगामेडी हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के तहत बनेड़ा में भी श्री महाराणा प्रताप सेवा संस्थान, श्री राजपूत करणी सेना और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेतृत्व में बुधवार को बनेड़ा स्थित घाटी के हनुमान जी स्थान पर राजपूत समाज के साथ ही सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां बनेड़ा तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया जिसमे जल्द से जल्द हत्यारों को पड़कर सजा दिलाने की मांग की । इससे पहले सुबह से ही व्यापार मंडल की सहयोग से बनेड़ा कस्बा संपूर्ण रूप से बंद रहा केवल आवश्यक सेवा के तहत मेडिकल स्टोर खुले नजर आए । वही शांति बनाए रखने की उद्देश्य से बनेड़ा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ पुरे कस्बे में गश्त करते नजर आया । वही जयपुर में हुए इस हत्याकांड को लेकर बनेड़ा शाहपुरा के नए विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेडी की असमाजिक व आपराधिक तत्त्वों द्वारा की गई नृशंस हत्या संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के अपराध करने की किसी की हिम्मत न हो। समाज के प्रबुद्ध लोगों से निवेदन है कि सार्वजनिक व राष्ट्रीय संपत्ति को बिना क्षति पहुंचाए विरोध प्रदर्शन करें।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab