शाहपुरा (मूलचंद पेसवानी)
भीलवाड़ा शहर की शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल साहेब सनातन मंदिर में शनिवार रात्रि को भव्य सुन्दर काण्ड का पाठ व रविवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप और हनुमान मित्र मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि हनुमान मित्र मण्डल के रक्तदान प्रभारी नवीन झंवर के अथक प्रयासों से विगत कईं वर्षों से इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय निवासी राजेन्द्र शेखावत, जगदीश टेलर, महेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, धर्मवीर पूनिया, राजवीर गुर्जर, राजवीर गुर्जर, अनुपम विजयवर्गीय, राजू जैन, पण्डित दशरथ मेहता, समाजसेवी राजू जैन, सोनू सिन्धी के द्वारा इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों का बढ़-चढ़ कर आयोजन किया जाता है। संस्थान के शेवाधारी अध्यक्ष हेमन दास भोजवानी व संसथाध्यक्ष चेलाराम लखवानी ने सभी श्रद्धालुओं से इन आयोजनों में अधिकाधिक सहभागिता का आग्रह किया है।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab