शादियों में दिखावा बंद करने व बेटे के विवाह में लिफाफा न लेने, न देने का संकल्प, भीलवाड़ा में भी करेंगे अपील भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक जयपुर में संपन्न हुई जिसमें अजमेर संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के मार्गदर्शन में भीलवाड़ा से प्रदेश मंत्री कल्पेश चैधरी, संभागीय युवा अध्यक्ष देवेंद्र डाणी, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष आरती कोगटा, प्रदेश महिला मंत्री कुसुम पोखरना, महिला जिला अध्यक्ष लीला राठी, महिला कोषाध्यक्ष सुलोचना गर्ग, युवा जिलाध्यक्ष राघव कोठारी एवम युवा जिला महामंत्री आशीष अग्रवाल सम्मिलित हुए। जिला प्रचार प्रसार प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष एनके गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में वैश्य समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अलग- अलग सत्रों में चिंतन किया गया। साथ ही कई संकल्प व निर्णय भी लिए गए। इसमें प्रमुख रूप से एक संकल्प पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमे समाज के लोगों से अपील की गई कि शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों में आयोजित खाने में 50-100 आइटम बनाकर दिखावा बंद किया जाना चाहिएस साथ ही बेटे के विवाह में लिफाफा लेना व देना भी बंद किया जाना चाहिए स बैठक में भीलवाड़ा से सम्मिलित पदाधिकारियों ने कहा कि भीलवाड़ा में भी इन संकल्पों को लेकर वैश्य समाज से अपील की जाएगी। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ही राज्य भर से समागत मुख्य शाखा, महिला व युवा शाखाओं के पदाधिकारियों ने आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया और प्रस्ताव लिए गए स जिसमे आर्थिक प्रस्ताव के र्रोप में व्यापारियों को अपनी कुल आय का 5 प्रतिशत स्वयं के लिए रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित फंड के रूप में मिलने का रखा गया। सामाजिक प्रस्ताव के तहत वैश्य समाज को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर 5 से 10 हजार समाज बंधुओं का सम्मलेन आयोजित कराने व राजनीतिक प्रस्ताव के रूप में राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज को कम से कम 40 टिकट देने की मांग की गई। इसके अलावा बैठक में फेडरेशन की मुख्य शाखा सहित महिला शाखा, युवा शाखा की संभाग व जिला स्तर की इकाइयों ने अपनी गति प्रगति के साथ प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित प्रदेश महामंत्री गोपाल गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष जेडी माहेश्वरी, महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, महामंत्री चारू गुप्ता सहित प्रदेश के समस्त पदाधिकारी एवं विभिन्न जिलों से समागत पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab