भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान, आर के आरसी व्यास क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के प्रायोजन में आयोजित महेश नवमी खेलकूद महोत्सव के तहत पंाच दिवसीय वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार शाम 7.15 बजे महेश स्पोटर्स एकेडमी, महेश स्कुल के प्रांगण मे किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि वॉलीबॉल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा रामपाल सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश कोठारी जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर उपाध्यक्ष अनिल बागड़, श्री महेश सेवा समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश नराणीवाल द्वारा भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर किया। उसके बाद विजेताओं की टॅाफी का अनावरण किया गया। और सभी आये हुए खिलाड़ियों से अतिथीयों द्वारा परिचय प्राप्त किया। संयोजक व पुर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें भाग ले रही है। प्रथम मेच आरे के आरसी (चारभुजा) वर्सेज तिलक नगर मे खेला गया जिसमें आरकेआरसी टीम विजय रही। वही दुसरा मेच चन्द्रशेखर आजाद नगर वर्सेज सुभाषनगर के मध्य खेला गया जिसमें चन्द्रशेखर आजाद नगर टीम विजय इस अवसर पर नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, अतुल राठी, गोपाल नरानीवाल प्रमोद डाड, केजी राठी, प्रदीप पलोड़, सुरेश कचोलिया, नारायण लढ़ा, कमलेश लाठी, चेतना जागेटिया, मीनु झंवर, दिनेश काबरा, रामकिशन सोनी, दिनेश हेड़ा, ओमप्रकाश सोमानी, नरेन्द्र डाड, रूपलाल गगरानी, दिलिप कोगटा, प्रशान्त समदानी, विकास कचोलिया द्वारा खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुकेश काबरा, दिनेश जागेटिया, राजेन्द्र जागेटिया, राजेन्द्र पोरवाल, महेश जाजु, अनिल लाहोटी, अर्चित मुन्द्रड़ा सहित कई समाजजन उपस्थित थे।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab