राज्य मंत्री धीरज गुर्जर और महंत बनवारी शरण पहुंचे चमत्कारी शनि देव मंदिर, रपट के बालाजी के यहां धूमधाम से मनाई शनि जयंती भीलवाड़ा।
(पंकज पोरवाल) शहर के कोटा रिंग रोड पर स्थित तेज सिंह सर्किल के पास चमत्कारी शनि देव मंदिर में शनिदेव महाराज के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। शनि मन्दिर के महंत किशन महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री धीरज गुर्जर और विशिष्ट अतिथि महंत श्री 1008 बनवारी शरण काठिया बाबा के आतिथ्य में भव्य आयोजन किया गया। भक्त विक्की ब्यावट ने बताया कि राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि, शनिदेव कर्मो के फलदाता है अतःसभी को सत्कर्म ही करने चाहिएं ताकि शनि देव सदा प्रसन्न रहे। साथ ही उन्होंने सभी भक्त गण को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। साथ ही काठिया बाबा ने सभी भक्तो को शनि देव जन्मोत्सव पर आशीर्वाद देकर शुभकामना दी। महंत किशन महाराज, विक्की, शिव चरण तिवारी, पंकज आडवाणी, कीर्ति सिंह, राहुल शर्मा, सौरभ पंवार, अमन शर्मा, हर्षवर्धन, विष्णु गवारिय, भरतजाट, सम्भू, रमेश, गोपा, राधे, भेरू, अविनाश, राजु, रोहित, विजय विनय, मखन, अमित सहित सर्व मित्र मंडल ने राज्य मंत्री धीरज गुर्जर को और महंत बनवारी शरण जी काठिया बाबा को साफा और माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। रपट के बालाजी के यहां धूमधाम से मनाई शनि जयंती रपट के बालाजी स्थित शनि मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई। पुजारी श्रवण ने बताया कि आचार्य पंडित सुनील पाठक के सानिध्य में पंडित विकास जोशी, पंडित हिमांशु शर्मा द्वारा शनि महाराज का तेल से अभिषेक और हवन किया गया। शनि महाराज के मंदिर को फूलों से सजाया गया। शाम को आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
Great Rajasthan Bhilwara (Rajasthan), 311001
+91 92696339
info@greatrajasthan.in
© GREAT RAJASTHAN. All Rights Reserved.
Design by Tricky Lab
Distributed by Tricky Lab